Liquor Shops: देश में लोकसभा चुनाव के का पर्व जारी है वहीं अब तक पांच चरण का चुनाव सपन्न हो चुका है तो वहीं अब छठे चरण का चुनाव 25 मई को होने जा रहा है इस चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा जिस कारण दिल्ली में दो दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेगी.
जानें कब से कब तक बंद रहेगा शराब का ठेका?
वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में दो दिन तक शराब की दुकान बंद रहेगी. आज यानी 23 मई को शाम 6 बजे से 25 मई को मतदान पूरे होने से पहले गाजियाबाद बॉर्डर से 100 मीटर तक की दूरी के शराब बंद रहेगी. इसके अलावा 23 और 24 मई को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सख्ती होगी.
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी यानी 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी. प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने चुनावी जनसभा और रोड शो भी किया तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडी गठबंधन का मोर्चा संभाला और साथ ही 25 मई को वोट डालने की अपील की.