Nayab Singh Saini meets PM Modi: बीते दिन 12 मार्च को हरियाणा के नया मुख्यमंत्री मिल गया है. मनोहर लाल खट्टर ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए 13 मार्च को करनाल की विधायकी सीट से भी इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कल शाम भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम शामिल है.
मनोहर लाल खट्टर को करनाल की लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस बीच 14 मार्च गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर बातचीत की है.
माननीय प्रधानमंत्री जी के ऊर्जावान मार्गदर्शन से हरियाणा की हम सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। pic.twitter.com/YhtxAUc58G
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) March 14, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने ट्वीटर (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण के बाद आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त किया.सशक्त और समृद्ध हरियाणा के विराट संकल्प की सिद्धि के लिए सबको साथ लेकर चलने का उन्होंने मंत्र दिया. आगे उन्होंने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के ऊर्जावान मार्गदर्शन से हरियाणा की हम सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे.”