Madhya Pradesh Result: कांग्रेस नेता अभय मिश्रा सेमारिया सीट पर 637 वोटों के अंतर से जीत गए हैं, उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपति (KP) त्रिपाठी को हरा दिया है. गौरतलब है कि अभय मिश्रा इसके पहले सेमरिया के ही भाजपा पार्टी से विधायक रह चुके हैं. अभय मिश्रा को कड़े मुकाबले में 637 वोटों से जीत मिली है.
दल बदल के लिए अभय मिश्रा काफी चर्चित नेता हैं. साल 2008 में सेमरिया के पहले चुनाव में ही अभय मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2013 में पुन: उनकी पत्नी नीलम अभय मिश्रा बीजेपी से जीती थी. लेकिन फिर दोनों ने कांग्रेस ज्वाइन किया. 2018 में अभय मिश्रा रीवा से कांग्रेस के प्रत्याशी बने और राजेंद्र सिंह हार गए. फिर वो भाजपा में शामिल हुई. लेकिन चुनाव के कुछ महीने पहले फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.