PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रसार के बाद झारखंड के रांची पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने राजधानी राची में रोड शो किया है. इसके बाद वो थोड़ी देर में रो़ड शो को संबोधित कर सकते है.
रांची, झारखंड में पीएम मोदी का रोड शो। https://t.co/18ZOSn1YHN
— BJP LIVE (@BJPLive) November 14, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीटर (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मध्य प्रदेश में यादगार रैलियों और रोड शो के बाद रांची पहुंच चुका हूं. कल 15 नवंबर का दिन बहुत विशेष है. मुझे झारखंड के लोगों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. उनकी जन्मस्थली उलिहातू जाने का सुअवसर मिलने से बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
मध्य प्रदेश में यादगार रैलियों और रोड शो के बाद रांची पहुंच चुका हूं।
कल 15 नवंबर का दिन बहुत विशेष है। मुझे झारखंड के लोगों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। उनकी जन्मस्थली उलिहातू जाने का सुअवसर मिलने से…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
आगे उन्होंने लिखा कि, इस दौरे में खूंटी में जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाऊंगा, वहीं आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक योजना का भी शुभारंभ करूंगा. कल झारखंड का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.