Swara Bhaskar Troll: स्वरा भास्कर को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह अपने पति फहज अहमद के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ नजर आ रही हैं. मौलाना सज्जाद नोमानी, जो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता हैं, अक्सर महिलाओं की शिक्षा के विरोध में बयान देते रहते हैं, जिसके कारण वह पहले भी विवादों में रह चुके हैं.
वायरल हुई तस्वीर में स्वरा और फहज के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी भी खड़े हैं. यह फोटो तब सामने आई जब फहज अहमद ने ट्विटर पर इसे शेयर किया और लिखा, “जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमें खूब दुआओं से नवाजा.”
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. एक तरफ लोग स्वरा को मौलाना के साथ इस तस्वीर में देख कर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके लुक को लेकर भी तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है, क्योंकि मौलाना के विवादित बयानों के कारण यह तस्वीर और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है.