राज्य

PM Modi Assam Visit : पिछली सरकारों पर पीएम मोदी का हमला, कहा-  कोई देश अपनी विरासत को भुलाकर विकसित नहीं हो सकता

PM Modi Assam Visit : विकास और विरासत को अपनी सरकार की नीति बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोई देश अपनी विरासत को भुलाकर विकसित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था और कभी आस्था के केंद्रों के विकास का महत्व नहीं समझा.

प्रधानमंत्री ने रविवार को असम में मां कामाख्या दिव्य परियोजना सहित 11 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्य परियोजना के पूरा होने पर यहां भी राम मंदिर जैसा महौल बन जाएगा. इस तरह की परियोजना से गरीब से गरीब को भी कमाने के अवसर प्राप्त होते हैं. आज असम विकास और विरासत की नीति से हो रहे बदलाव का साक्षी बन रहा है.

पीएम मोदी ने मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) की आधारशिला भी रखी. इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र योजना के लिए प्रधानमंत्री के विकास पहल के तहत मंजूरी दी गई है. यह परियोजना कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं. ये हज़ारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं. भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी हैं.”

‘रूफटॉप सोलर’ परियोजना से 1 करोड़ परिवार का फायदा

इस दौरान पीएम मोदी ने बजट में घोषित ‘रूफटॉप सोलर’ परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार बिजली बिल शून्य करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों में हमने हर घर में बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया. अब रूफटॉप सोलर योजना के तहत सरकार एक करोड़ परिवारों को छत पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी.

देश के विकास में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका- पीएम मोदी

देश के विकास में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार के प्रयासों से यहां शांति का माहौल बना है. सीमा से जुड़े मसले सुलझाये गए हैं, स्थायी शांति स्थापित हुई है, 10 बड़े शांति समझौते हुए हैं और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है. 2014 तक यहां सिर्फ 10,000 किमी नेशनल हाई-वे हुआ करते थे. पिछले 10 वर्षों में ही हमने 6,000 किमी के नए नेशनल हाई-वे बनाए हैं. पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने यहां विकास पर होने वाले खर्च को 4 गुना बढ़ाया है. 2014 के बाद रेलवे ट्रैक की लंबाई 1900 किमी से ज्यादा बढ़ाई गई. 2014 से पहले की तुलना में रेल बजट करीब 400 प्रतिशत बढ़ाया गया है.

पूर्वोत्तर को 34 हजार करोड़ की परियोजनाओँ की सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर लाभार्थी तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य प्रत्येक नागरिक के जीवन को आरामदायक बनाना है. यह फोकस हमारे बजट में स्पष्ट है. बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसमें 38 पुलों सहित 43 सड़कें शामिल हैं, जिन्हें दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा. प्रधानमंत्री डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की दो 4-लेन परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाएं ईटानगर से कनेक्टिविटी को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

पीएम मोदी ने राज्य में खेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मानक खेल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना शामिल है. प्रधानमंत्री गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की भी आधारशिला रखी. इसके अलावा उन्होंने करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास की आधारशिला भी रखी.

Ajay Bhardwaj

Recent Posts

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन दुर्घटना में 5 सैनिक शहीद

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सेना…

2 hours ago

Delhi News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, केजरीवाल बोले- बहुत जल्द हर घर में मिलेगी सुविधा

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…

2 hours ago

Delhi News: दिल्ली में ‘AAP’ का विजय रथ: केजरीवाल के प्लान से बीजेपी-कांग्रेस चिंतित

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है. विधानसभा चुनाव के लिए…

2 hours ago

अगर दिया दान तो बन गए अपराधी! अब भीख देने वालों की खैर नहीं, पुलिस लेगी एक्शन

मध्य प्रदेश के इंदौर से खबर आ रही है कि भीख देने वालों पर कार्रवाई…

1 week ago

BPSC अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने वाला कौन डीएम IAS चंद्रशेखर सिंह? Video Viral; समझें मामला

Who is Patna DM Chandrashekhar Singh: बिहार की राजधानी पटना में, बीपीएससी पेपर लीक मामले…

2 weeks ago

गिरफ्तारी के बाद कुछ ही घंटों में रिहा हुए Pushpa 2 के एक्टर, अल्लू अर्जुन के समर्थन में कौन- कौन आया?

Allu Arjun Arrested: फिल्म पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल…

2 weeks ago

This website uses cookies.