PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दो राज्यों के दौरे पर है. पहले वह केरल में दो रैली करेंगे इसके बाद तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केरल के कोच्चि में पीएम मोदी की रैली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में बताया जा रहा है पीएम मोदी के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतेजाम को बांधी गई एक रस्सी में बाइक सवार फंस गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
14 अप्रैल यानी रविवार की रात को करीब 10 बजे केरल के वडुशाल में रहने वाले मनोज उन्नी की मोत हो गई. पुलिस ने बताया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर उन्हें नहीं बचा सकता. इस पर परिवार वालों का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गयी और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था.
उन्नी के परिवार ने क्या कहा?
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया, ”प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गयी थी. रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था.