PM Modi Roadshow in Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो शुरू हो चुका है. वहीं राज्य के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम के साथ रथ में सवार हैं. सबसे खास बात ये है कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हो रहा है. बता दें कि चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है जिसमे कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं।
13 मई को ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. आंध्र में सभी 175 विधानसभा क्षेत्रों और ओडिशा में 147 में से 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. 13 मई से 1 जून 2024 तक होना है.
लोकसभा चुनाव
चरण 1: 19 अप्रैल
चरण 2: 26 अप्रैल
चरण 3: 7 मई
चरण 4: 13 मई
चरण 5: 20 मई
चरण 6: 25 मई
चरण 7: 1 जून
वोटों की गिनती: 4 जून
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल चाह रहा है. 2014 और 2019 दोनों आम चुनावों में, भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में एकल-दलीय बहुमत (282,303) हासिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़े पद पर जीत की हैट्रिक की तलाश में हैं.