Avadh ojha: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आज़माने उतरे मशहूर कोचिंग संचालक अवध ओझा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने उन्हें पटपड़गंज सीट से मैदान में उतारा था, जहां से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार चुनाव जीतते आए थे. हालांकि, इस बार न केवल अवध ओझा हार गए, बल्कि मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा. अवध ओझा की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
मशहूर कोचिंग संचालक अवध ओझा, जो इस बार पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार थे, को करारी हार का सामना करना पड़ा. उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. खासकर, उनके मशहूर डायलॉग “राजा वाली क्वालिटी” को लेकर लोग तंज कस रहे हैं.
बीजेपी वाले जीत रहे हैं लेकिन अवध ओझा जी हाथ पे हाथ रख कर मुस्कुरा रहे हैं , ये होता है महान व्यक्ततिव 👑😎 #DelhiElectionResults #ArvindKejriwal pic.twitter.com/BvUNRbihRT
— Kaleen bhaiya (@liberalwoke_) February 8, 2025
एक X (Twitter) यूजर ने उनकी मिमिक्री करने वाले दिव्यांशु का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं –”जीतने के लिए तो दुनिया लड़ती है न साब… आप चुनाव हारने के लिए लड़िए तो मानें! आप चुनाव हार गए हैं पर हाथ पर हाथ रखकर मुस्कुरा रहे हैं… यही है राजा वाला व्यक्तित्व!”
हार के बाद क्या बोले अवध ओझा?
"राजा बनने की क्वॉलिटी" सिखा गए अवध ओझा सर।
इनके किए दुःख इसलिए क्योंकि जिस आत्मविश्वास से सर राजनीति में आए। हार गए। वो कष्ट देता है pic.twitter.com/n3LX6OIo9n
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) February 8, 2025