संपादक- विनय जोशी
Greater Noida West: लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया है. वहीं ग्रेटर नोएडा पश्चिम मे स्थित गौर सौंदर्यम सोसाइटी के प्लैट मालिकों ने उनके फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं होने की सूरत में वोट वहिष्कार का फैसला किया है.ग्रेटर नोए़़डा अथॉरिटी और गौरसंस बिल्डर के बीच विवादों के चलते इस सोसाइटी में तकरीबन 350 प्लाटों की रजिस्ट्री अब तक लंबित है. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की अधिकांश सोसायटी में ‘नो रजिस्ट्री नो वोट‘ की मुहिम शुरू हो गई है.
सोसायटी के लोगों का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा झूठे वादों और आश्वासनों से तंग आकर और फ्लैटों की रजिस्ट्रेी करवाने के लिए बेसब्र ग्रेनो वेस्ट के निवासियों ने इस अभियान की शुरूआत की है. इस संबंध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों के मुख्य गेटों पर इसके बैनर भी लगा दिए गए हैं.
यहां के निवासियों का कहना है कि सभी बकाया भुगतान दे दिया गया है. यहां तक कि 3 साल पहले की फ्लैट की रजिस्ट्री स्टांप शुक्ल का पेमेंट भी कर दिया गया है. जब तकरीबन 30 सोसाइटी और हाई स्ट्रीट दुकानों की रजिस्ट्री और कुछ चुने गए फ्लैटों की रजिस्ट्री हाल ही में कर दी गई थी. ज्यादातर आवासियों प्लाटों की रजिस्ट्री साल 2021 फरवरी से अभी तक लंबित है.
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि लोक सभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के सामने वह अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस अभियान की शुरूआत उन्होंने 15 मार्च से शुरू कर दी थी. नो रजिस्ट्री नो वोट का बैनर सबसे पहले सेक्टर 75 के गेट पर लगाया गया था. यहां लगभग 566 घरों के खरीददार रहते हैं.