Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधान सभा चुनाव 30 नवंबर को है. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियों तैयारी जोरो से चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में रैली पर रैली कर रहें हैं. इस बीच तेलगाना के दौरे पर पहुंचे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “KCR को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का ऐहसास बहुत पहले हो गया था. लंबे समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें.
आगे उन्होंने कहा कि, जब वे (KCR) एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही अनुरोध किया था लेकिन भाजपा कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती. जब से भाजपा ने KCR को मना किया है तब से BRS बौखलाई हुई है. BRS अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती. BRS जानती है कि मोदी कभी BRS को भाजपा के आस-पास भटकने नहीं देंगे. ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया. जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने(KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया. आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है? अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए फार्महाउस मुख्यमंत्री, गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री.”