Ajab Gajab: इस समय गर्मी काफी तेजी से पड़ रही है और इस भयानक गर्मी में लोग अपने आस- पास के क्षेत्रों में जाते हैं और वाटरफॉल का मजा लेते हैं. बारिश का मानसून भी शुरू हो गया है और इस दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अजब गजब खबर सामने आई है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में सोमवार यानी 25 जून को ईएनटी (आंख- कान- नाक) के चिकित्सकों ने दूरबीन विधि से सर्जरी कररे लूकरगंज निवासी सिशील जो 19 साल का है उनके नाक से जिंदा जोंक निकाली गई.
15 दिनों तक जोंक चूसती रही खून
करीब 15 दिन से जोंक मरीज की नाक में खून चूस रही थी. इस पर डॉक्टरों ने कहा कि नांक के अंदर जोंक का मिलना एक हैरान कर देने वाली घटना है. करीब 10 मिनट की सर्जरी के बाद मरीज को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई. अब वह पूरी तरह से ठीक है.
कहां नहाया था युवक?
मिली जानकारी के मुताबिक सुशील के नाम से कई दिनों तक खून बह रहा था और नाक अंदर अजीब सी हलचल होती थी. दो सप्ताह पहले उत्तराखंड एक वॉटरफॉल के रुके पानी में नहाया था. इसी दौरान उनके नाक में अंदर जोंक चली गई थी. तभी से जोंक उसका खून चूस रही थी. जिसके बाद सुशील ने नाजरेथ अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा को दिखाया.
डॉक्टर वर्मा की टीम ने दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टरों की टीम में एनेस्थेटिक डॉक्टर एसबी सिंह, सिस्टर अन, सिस्टर शीनू के साथ ही डॉक्टर अनिर्विना मौजूद रहे.