UP By Election Voting 2024: उत्तर प्रदेश के 2024 उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कई स्थानों पर मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया. उनके अनुसार, कुछ खास समुदाय के लोगों को परेशान किया जा रहा था. और इस स्थिति को लेकर सपा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें यह दिखाया गया है कि मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू की और राज्य के सात पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, प्रशासन और पुलिस की ओर से इन आरोपों पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह मामला चुनावी माहौल में तकरार का कारण बन गया है, और निष्पक्ष चुनाव की अपील की गई है. आइए इस खबर में उन पांच वीडियो पर नजर डालते हैं जिसमें उपचुनाव के दौरान मुस्लिम वोटर्स को रोका जा रहा है जिसका वीडियो वायरल होने पर खुद वीडियो गवाही दे रहे हैं कि वोटर्स को रोका जा रहा है कि नहीं तो आइए देखते हैं.
जब वोट ही नहीं डालने देना है ऐसे में चुनाव ही निरस्त कर देना चाहिए।
सबके हाथों में मतदाता पहचान पत्र है फिर भी लाठियां बरसा कर वोट नहीं डालने दे रहा है जिला प्रशासन।
खुली गुंडई चल रही है। pic.twitter.com/FDkF4EPaN0
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 20, 2024
लोकसभा की तरह क्या फिर से UP में लगेगा भाजपा का झटका!
कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में 2024 के उपचुनाव के दौरान जबर्दस्त हंगामा हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीआईसी में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया. पुलिस अब पत्थर फेंकने वालों की तलाश कर रही है. इससे पहले, मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया था कि वे वोटिंग प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं. इसके बाद, चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक अरुण कुमार और राकेश नादर को निलंबित कर दिया. यह घटनाक्रम चुनावी माहौल में और तनाव का कारण बना है.
मीरापुर में SHO ने तानी पिस्टल क्यों? देखें VIDEO
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
सपा प्रमुख ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें.
हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी… pic.twitter.com/EOxMqOocoW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
उपचुनाव के बीच महिला ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर किसी अन्य महिला से ऐसी चेकिंग नहीं की जा रही थी, केवल उसे ही इस तरह से निशाना बनाया गया था. महिला ने अधिकारियों से कहा कि “आप अपनी ड्यूटी निभाएं, लेकिन अगर और किसी की चेकिंग नहीं हो रही है, तो केवल हमारी क्यों?
बीजेपी की सरकार में अब मुस्लिमों को वोट डालने का अधिकार नहीं है
अगर मुस्लिम महिल वोट करने जाती है तो उसे भगा दिया जाता हैं
pic.twitter.com/AXek3v8vev
— HERO_BHAI (@HERO_BHAI02) November 20, 2024
उत्तर प्रदेश की 9 उपचुनाव की सीटों पर वोटिंग हुई. जिनसे से मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी 9 सीटों का माहौल काफी गरमता हुआ नजर आ रहा था. वहीं अब 23 नवंबर को सभी सीटों के परिणाम आएंगे.