UP Assembly Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य पर जमकर निशाना साधा तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीखा वार किया.
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ”प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही. आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है. यही है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए.”
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ”2016-17 में यूपी की जीएसडीपी लगभग 13 लाख करोड़ रुपये थी. आज, 2023-24 में यह है लगभग 24.5 लाख करोड़ रुपये राज्य का बजट बढ़ गया है. देश की कुल आबादी में से 16 फीसदी राज्य में रहते हैं. 2017 के बाद से औसत बजट दोगुना हो गया है. हम आगे बढ़ रहे हैं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए इस बजट को आगे बढ़ाएं