Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे. वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया. उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की.
रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी
हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए. वहीं मंदिर परिसर में अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली. सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में साष्टांग दंडवत होकर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की.
उन्होंने इस दौरान कहा कि आज मैं अयोध्या इसलिए आया हूँ कि अयोध्या ने फिर से स्वयं को आतिथ्य सेवा को लेकर साबित किया. 22 जनवरी से लेकर 10 मार्च तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के दर्शन किये. अयोध्या धाम वासियों ने आतिथ्य सेवा का उदाहरण दिया है.
सीएम योगी ने कहा आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया मे गूंज रहा है, सब लोग आना चाहते है, जो लोग कहते थे कि परिंदा भी पर नही मार सकता उसी जगह एक करोड़ लोगों ने दर्शन किए.
उन्होंने कहा, अगर आज सपा की सरकार होती तो क्या एयरपोर्ट फोरलेन सड़कें बन पातीं, ये स्वच्छता सुगमता सपा-बसपा और कांग्रेस दे पातीं क्या? आज देश-दुनिया का हर व्यक्ति अयोध्या आने के लिए लालायित है और अयोधया धाम का दर्शन करना चाहते हैं.