CM Yogi played Holi : लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में होली खेली. सीएम योगी ने आरती उतार कर भगवान नरसिंह की यात्रा की शुरुआत की. यात्रा के दौरान उन्होंने होली खेली इस दौरान सीएम योगी अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर काला चश्मा लगाए हुए नजर आए.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों की यह परंपरा बताती है कि सनातन धर्म शोक और संताप में नहीं, उत्सव और उमंग में विश्वास करता है. सह अस्तित्व में विश्वास करता है. वसुधैव कुटुंबकम पर विश्वास करता है. सर्वे संतु निरामया के भाव के साथ जीता है. सीएम योगी ने आगे कहा कि जहां समाज सुखी होगा, समृद्ध होगा, सुरक्षित होगा, वहीं पर उत्साह और उमंग होगा. यह पर्व और त्योहार इस बात को प्रदर्शित करता है. मुख्यमंत्री योगी के यह कहते ही घंटा, ढोल, नगाड़ों और शंख की धुन गूंज उठी.
सीएम योगी ने कहा कि जब कभी सनातन पर संकट आया है तो कोई न कोई अवतार सामने आकर नेतृत्व किया है. उन दुष्ट प्रवृत्तियों को जो सुरक्षा में बाधक हैं, समाज के विकास में बाधक हैं, उन सबको जवाब देकर अपने कार्य का विश्राम देकर हमारे जीवन यात्रा को उत्साह और उमंग से जोड़े हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार तो देश और दुनिया के अंदर जहां कहीं भी सनातन धर्मावलंबी हैं, उनका उत्साह और उमंग भी नई ऊंचाइयों को छूता हुआ दिखाई दे रहा है. कल आपने देखा होगा कि अयोध्या में 495 वर्ष के बाद रामलला ने भी होली खेली है. कुछ लोग अयोध्या में शामिल होकर के भगवान की कृपा अपने ऊपर बरसाए हैं. आज भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
अपने गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन सीएम योगी ने सुबह सुबह गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण किया और इस दौरान उन्होंने भीम सरोवर पर बतख को दाना खिलाया और गोशाला में गायों को गुड़ और दूध रोटी खिलाया।