Ayodhya Ram Mandir Consecration Ceremony: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने में अब लगभग 1 महीने का समय बचा हुआ है. साल 2024 के 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इस समारोह में देश दुनिया से करीब 7 हजार से अधिक VVIP, विशिष्ट और विदेश प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर ट्रस्ट ने समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेट जगत के जाने माने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अभिताभ बच्चा के अलावा अरबपति उद्योगपतियों मुकेश अबांनी और गौतम अडाणी समेत कई VVIP को आमंत्रित किया गया है.
अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की तैयारियों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है, “22 जनवरी के लिए सभी तैयारियां चल रही हैं. सुरक्षा तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। अयोध्या एक विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है.”