इन दिनों भारतीय शादियां महज पारंपरिक रस्मों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि इनमें भव्यता और भारी खर्च भी आम हो चला है. हाल ही में मेरठ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें एक मुस्लिम विवाह समारोह में बड़े पैमाने पर नकदी और महंगे उपहारों का आदान-प्रदान होते देखा जा सकता है. यह वीडियो भारतीय शादियों में बढ़ती भव्यता और अपव्यय का प्रतीक बन गया है.
वीडियो में दुल्हन का परिवार दूल्हे पक्ष को 2.5 करोड़ रुपये नकद सौंपते हुए दिखाई दे रहा है. यह रकम सूटकेस में लाई गई थी और सौंपते समय वहां मौजूद लोगों ने “बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया” कहकर प्रतिक्रिया दी.
आज मुसलमान कहता हैं कि उनके हालात ऐसे क्यों है?
Up:#मेरठ के NH रिसोर्ट में एक शाही निकाह संपन्न हुआ,जिसमें ₹2.56 करोड़ दूल्हे को, ₹11 लाख जूता चुराई,₹11 लाख निकाह पढ़ाई, ₹8 लाख मस्जिद को…
अफ़सोस ग़रीब बेटियां यही सब रिवाज कि वजह से बैठी रह जातीं हैं।😢#islam #muslim #nikaah pic.twitter.com/t5SepBcEM9
— Aarzoo (@aarzoo31054) December 2, 2024
जूता चुराई की रस्म: दूल्हे की भाभियों को इस परंपरा के तहत 11 लाख रुपये उपहार में दिए गए. निकाह कराने वाले मौलाना को इनाम: विवाह संपन्न कराने वाले मौलाना को 11 लाख रुपये भेंट किए गए. मस्जिद को दान: स्थानीय मस्जिद को 8 लाख रुपये की धनराशि दान में दी गई.दूल्हे के परिवार को 75 लाख रुपये लग्जरी कार खरीदने के लिए दिए गए. गाजियाबाद की एक मस्जिद को दुल्हन पक्ष की ओर से 8 लाख रुपये दान में दिए गए.
बताया जा रहा है कि शादी समारोह मेरठ में NH-58 पर एक रिसॉर्ट में हुआ, जिसमें कुछ लोग नकदी से भरे सूटकेस लेकर आए थे. बैकग्राउंड में, “बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया” कहते हुए आवाज़ें सुनी जा सकती हैं, जबकि एक आदमी भारी मात्रा में पैसे थमा रहा है.