UP Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से मना करने पर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में हैं. ऐसे में पार्टी इन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन शुरू कर दिया है. सूत्रों के हवाले से कांग्रेस से अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत उतारने का रणनीति बनाई थी लेकिन श्रीनेत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने के फैसले से उत्तर प्रदेश के कांग्रेसियों का सस्पेंश बढ़ता ही जार रहा है. इस बीच लोगों के कयास लगाना शूरू कर दिया है कि भाजपा के डर से राहुल- प्रियंका यूपी छोड़कर चले गए और ऐसे में कांग्रेस को क्या जवाब देंगे. पार्टी की ओर से हर बार दावा किया जा रहा है कि राहुल राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे और प्रियंगा प्रचार करेगी.
इस बीच उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय कहते हैं कि प्रियंका जी हर हाल में चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए रायबरेली में हम तैयारी भी कर रहे है. वहां हमने बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. बीजेपी ने भी अब तक रायबरेली से उम्मीदवार नहीं दिया है. सोनिया गांधी यहां से लगातार चुनाव लड़ती रही हैं, वे अब राजस्थान से राज्यसभा पहुंच गई हैं.