UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे. वह बैनेट यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसके बाद गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की इसमें पुलिस-प्रशासनिक व तीनों प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
दीक्षांत समारोह प्राचीन भारत के गुरुकुलो के समावर्तन समारोह का परिवर्तित रूप है. भारत विश्व गुरु के रूप मे रहा,प्राचीन काल के तक्षशिला,नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया भर के युवाओं को स्नातकोत्तर की डिग्रियां देते थे.
आप एक गौरवशाली भारत के युवा है, तृतीय उपनिषद मे भारत के हर स्नातक युवा से ये अपेक्षा की जाती थी कैसा आचरण हो… सत्य बोलना, धर्म का आचरण, स्वाध्याय मे आलस् न करना, महान बनने के अवसर से न चूकना, देव पितृ के कार्यो मे भी न चूकना, माता पिता गुरुजनो को अतिथि को देवता स्वरूप सम्मान देना यह हर स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले युवा से अपेक्षा की जाती थी.
आज हम जिसे धर्म कहते है व धर्म नही एक हिस्सा है, उपासना विधि धर्म नही है,धर्म व्यापक अवधारणा है. सदाचार के मार्ग की अवधारना ही धर्म है…पूजा पद्धति वैयक्तिक हो सकती है. जब भारत ने इसका अनुसरण किया तो भारत को विश्वगुरु बनने मे देर नही लगी.
प्रधानमंत्री ने युवाओ से एक अपील की थी. आज़ादी का अमृत महोत्सव आत्मावलोकन का अवसर है. हमारी जो चूक हुई उसका परिमार्ज़न करना होगा,अगले 25 वर्षो मे विकसित भारत की ओर कार्य करना होगा,उनके पंच प्रण हर भारत वासी के लिए अपेक्षित है. गुलामी की मानसिकता से दूर होकर, विरासत का सम्मान..करना होगा. नागरिक प्रपत्र मे हर छात्र अध्यापक सैनिक सभी अपने क्षेत्र मे कर्तव्यो का जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से निर्वाहन करे.