Who is Patna DM Chandrashekhar Singh: बिहार की राजधानी पटना में, बीपीएससी पेपर लीक मामले के विरोध में अभ्यर्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया. इस घटना में, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया. बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया में सुधार और न्याय की मांग कर रहे थे.
निरंकुश 'नीतीशिया अफसरशाही' का यह तमाचा एक अभ्यर्थी के गाल पर नहीं लगा है, यह समस्त बिहार के युवाओं और उनके भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावकों के गाल पर लगा है!
यह नीतीश-भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और कदाचार भी करेगी, फिर ढिठाई से अत्याचार भी करेगी!#bpsc70th #BPSC pic.twitter.com/Uj3y3KpnOU
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 13, 2024
हाल के सप्ताहों में विरोध प्रदर्शनों में तेजी आई है, जिसमें छात्र सामान्यीकरण प्रक्रिया पर स्पष्टता और 13 दिसंबर को निर्धारित 70वीं बीपीएससी परीक्षा में निष्पक्षता की मांग कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में नेता दिलीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद विवाह गरमाया था. जिन्होंने BPSC के कई पश्नपत्र सेट पेश करने के लिए फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बारे में आलोचकों का तर्क है कि इससे उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.
चर्चा में पटना के DM चंद्रशेखर सिंह
इस खबर में बात करें पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह की तो साल 2010 बैच के IAS अधिकारी है. उन्होंने साल 2009 में UPSC, बिहार सेवा लोक की परीक्षा पास की थी और चयन IAS के लिए हुआ. उन्होंने अपने चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक किया था. वह मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव भी रह चुके हैं. वो बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं.