Jharkhand Exit Poll Result 2024: झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल्स के अनुसार, राज्य में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. इसके अलावा, झारखंड लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा (जेएलकेएम) और अन्य स्थानीय पार्टियाँ भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
- Axis My India एग्जिट पोल:
NDA को केवल 25 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
INDIA गठबंधन को 53 सीटें मिलने का अनुमान है.
अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान.
- MATRIZE एग्जिट पोल:
- NDA को 42-47 सीटें मिलने की संभावना.
INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें मिल सकती हैं.
अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान. - Peoples Pulse एग्जिट पोल:
NDA को 44-53 सीटें मिलने की संभावना.
INDIA गठबंधन को 25-37 सीटें मिल सकती हैं.
अन्य को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है. - Times Now-JVC एग्जिट पोल:
NDA को 40-44 सीटें मिलने की संभावना.
INDIA गठबंधन को 30-40 सीटें मिल सकती हैं.
अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
इन एग्जिट पोल्स के नतीजों के आधार पर, INDIA गठबंधन को झारखंड विधानसभा चुनाव में बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि NDA गठबंधन बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रहा है.हालांकि, चुनावी नतीजे 23 नवंबर को ही घोषित होंगे