Mizoram Election Result: मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. ZPM ने अब तक 14 सीट जीत लीं और 13 पर आगे चल रही है. इसमें से 14 पर जीत दर्ज कर ली.
वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 10 सीटों पर बढ़त मिली. हालांकि मुख्यमत्री जोरमथंगा आइजोल-ईस्ट 1 से चुनाव हार गए. उन्हें ZPM के ललथनसंगा ने हराया. उधर बीजेपी ने दो सीटें जीत ली हैं. पिछली बार पार्टी को एक सीट मिली थी. जबकि कांग्रेस 1 पर आगे है.
बता दें कि जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता लालदुहोमा हैं. लालदुहोमा एक पूर्व IPS अधिकारी हैं. वे पूर्व PM इंदिरा गांधी की सिक्योरिटी संभाल चुके हैं. उनकी पार्टी ने दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ा. 2018 में ZPM को 8 सीटें मिली थीं.