Amazon Summer Sale 2024: वैसे तो आज का समय पूरी तरह ऑनलाइन का हो गया हर कोई यही चाहता है कि घर में बैठे- बैठे समान आ जाए और बाहर न जाना पड़े और इस बीच गर्मी भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इन चिलचिलाती धूप और के कहर से हर कोई बचना चाहता है. इस बीच ऑनलाइन दुनिया में अमेजन 2 मई यानी शुक्रवार से एक नई सेल का आगाज करने जा रहा है तो आइए इस सेल में जानते हैं आपके काम की क्या चीज है…
इस सेल में आप एक से बढ़कर एक AC किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं. अमेजन ग्रेट समर सीजन में प्रीमियम कंपनी के 1 टन से लेकर 2 टन कैपेसिटी वैले AC पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट मिलने वाला है. इनमें आप LG, Voltas, Godrej, Daikin, Panasonic और दूसरे ब्रांड्स के AC बड़े ऑफर्स पर मिलने वाले हैं. यहां पर आपको विंडो और स्प्लिट Air Conditioner दोनों तरह के विकल्प मिल जाएंगे जो लेटेस्ट तकनीक से लैस होने के साथ फास्ट स्पीड कूलिंग देते हैं.
अगर आप इस गर्मी में बेस्ट एयर कूलर की तलाश में है तो यह सेल में आपको एक कूलर सही दामों पर मिल जाएंगे. इस सेल में आपको बजाज, Crompton और Symphony Air Cooler बेस्ट ऑफर मिलने वाला है. इस तरह आप सेल के माध्यम से पैसे की बचत कर सकते हैं इसके अवाला अगर आप कोई बेस्ट फ्रिज खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजन सेल आपके लिए बड़ा ऑफर है.
इस सेल में आपको हर प्रकार के फ्रिज मिल सकते हैं आप जिस डोर में लेना चाहे वो सिंगल डोर फ्रिज हो या फिर साइड बाय साइड डोर…इसके अलावा आप बॉटम माउंट, फ्रॉस्ट फ्री और ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर भी खरीद सकते हैं. इस सेल में आप 2 लाख रुपये तक की कीमत का फ्रिज खरीद सकते हैं. फ्रिज एक से बढ़कर एक ब्रांड कंपनी है.