How to Viral Your Instagram Reel: आज के समय में लोग अधिकतर टाइम अपना सोशल मीडिया में दे रहे हैं वहीं सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम की बात करें तो रोजाजा करोड़ो लोग इसे देखते हैं. साथ ही इसमें इसमें Instagram Reels के देखने की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है. यहां पर लोग वीडियो शेयर कर रातों रात अच्छा खासा व्यूज पा जाते हैं अगर आप भी चाहते हैं हमारी भी इंस्टाग्राम रील्स वायरल हो जाए और व्यूज आ जाएं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलों कर सकते हैं आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं
ध्यान देने वाली बात
रील्स 90 सेकंड से कम समय की होनी चाहिए और उनमें फुल स्कीन वर्टिकल आस्पेक्ट रेशियों होना चाहिए. वहीं Othar पार्टी के कॉपीराइट किए गए म्यूजिक GIF, इंटरैक्टिव स्टिकर या कैमरा फिल्टर वाली Reels को बूस्ट नहीं किया जा सकता है. फेसबूक पर शेयर की गई Reels को बूस्ट नहीं किया सकता है.
Left side की ओर बनाए गए किएट न्यू पर क्लिक करें. पोस्ट पर क्लिक करे. Computer से चुनें पर क्लिक करें और अपने डिवाइस से वह कंटेंट जिसे आप शेयर करना चाहते हैं सबसे नीचे दाई और मीडिया पर क्लिक करें और डिवाइस से कंटेंटे चुने जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. सबसे नीचे दाईं ओर media पर क्लिक करें और फिर अन्य फ़ाइल जोड़ने के लिए add पर क्लिक करें.
ऊपर राइट की ओर बढ़े आगें बढ़े क्लिक करें यहां से आप ऐसा कर सकते हैं. क्लिप से कवर फोटो चुनने के लिए कवर फोटो के नीचे राइट साइट ओर स्लाइडर का उपयोग करें या अपने डिवाइस से कोई कवर फोटो चुनने के लिए कंप्यूटर से चुनें पर क्लिक करें.
अपनी क्लिप को स्टाटिंग में या आखिरी में ट्रिम ट्रिम करने के लिए नीचे दाई और उपस्थित स्लाइडर का उपयोग करें. फिर आगे बढ़े यहां पर आप लोकेशन डाल सकते हैं और साथ में कैप्शन भी लिख सकते हैं लोगों को टैग करने के साथ- साथ टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और अपनी पोस्ट सेटिंग बदल सकते हैं. फिर ऊपर जाकर राइड साइट में शेयर पर टैप कर सकते हैं.
इस दौरान सबसे ध्यान देने वाली बात की एक या एक से अधिक क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं जो 90 सेकंड तक ही हो सकती है. सबसे ऊपर प्रोग्रेस बार यह दिखाता है कि आपने कितने समय तक रिकॉर्ड किया है. अगर आप एक्सप्लोर में अपनी रील शेयर करते हैं, तो यह आपकी प्रोफ़ाइल के Reels सेक्शन में भी दिखाई दे सकती है.
इस प्रकार रील्स होगी वायरल
रील्स वायरल होने में सबसे पहले आप टाइमिंग का ध्यान रहें और साथ ही ट्रेंडिंग सॉन्ग सेलेक्ट करें. अपने कंटेंटे में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखे. यानी कुछ तो अपना होना चाहिए.