देश भर के आम उत्पादक किसानों की मेहनत और आर्थिक उन्नति में उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को राजधानी दिल्ली में भारत आम महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव में 300 से ज्यादा वैरायटी के आमों की मिठास के साथ-साथ मेहनतकश किसानों की समृद्धि और उन्नति के प्रयासों का अनूठा संगम दिखाई देगा. ताजगी, स्वाद और मिठास से भरपूर इस भारत आम महोत्सव में देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जो किसानों की समस्याओं और उसके समाधान के लिए अपने सुझाव और सहयोग भी देंगी. इस महोत्सव का आयोजन कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी की अगुआई में हो रहा है, जो पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से दिल्ली और कानपुर में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन कर देश भर के आम उत्पादक किसानों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समृद्ध बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी भारतीय आमों की विभिन्न प्रजाति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की मुहिम में जुटे हैं. इसके जरिए वो आम उत्पादक किसानों की भरपूर मदद कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिले. साथ ही आम उत्पादक किसानों को नई तकनीक और आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके. कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी की अगुआई में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस 17वें भारत आम महोत्सव में आम प्रेमियों के लिए कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
इस खास महोत्सव में आने वाले मेहमान देश भर के विभिन्न इलाकों से लाए गए करीब 300 से ज्यादा प्रजाति के स्वादिष्ट आमों की प्रदर्शनी देख पाएंगे। साथ ही कई तरह के सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आनंद भी उठा सकेंगे.इस आम महोत्सव में देश भर से आए उन किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आम उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. महोत्सव के आयोजक और कानपुर से बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि इस सम्मान के माध्यम से देश भर के आम उत्पादक किसानों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी मेहनत को देश और दुनिया में बड़ी पहचान मिलेगी.
आपको बता दें कि सांसद रमेश अवस्थी की ओर से पिछले साल दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट परिसर में आयोजित 16वें भारत आम महोत्सव में 14 देशों के राजदूतों के अलावा 16 केंद्रीय मंत्रियों और डेढ़ सौ से ज्यादा सांसदों ने आम की 300 से ज्यादा प्रजातियों को देखकर इस महोत्सव की खूब सराहना की थी. खास बात ये कि इस आम महोत्सव में अमेरिका, रूस, फिजी, अफ्रीका, यूरोप और एशियाई देशों के राजदूतों के अलावा सिनेमा, कला, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा और अध्यात्म जगत की कई नामी-गिरामी शख्सियतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार का भारत आम महोत्सव पिछले सभी आम महोत्सव से ज्यादा भव्य होगा.
दरअसल, भारत आम महोत्सव का उद्देश्य दुनिया भर में हर आम और खास को आमों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी देना है. साथ ही आम उत्पादक किसानों को ये महोत्सव एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वो एग्रीकल्चल यूनिवर्सिटीज और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में हो रहे नए शोधों से परिचित होते हैं. किसानों को इसका फायदा उन्हें आमों के उत्पादन को बढ़ाने और लागत कम करने में मिलता है. ये महोत्सव देश में अपने तरह का एक अनोखा आयोजन है, जो न सिर्फ फलों के राजा आम के 300 से ज्यादा वेरायटी को देश की राजधानी दिल्ली में एक साथ लाता है, बल्कि विविधता में एकता और भारतीयता का संदेश भी देता है.