Mathira Mohammad: सोशल मीडिया इन दिनों कई सितारों के लिए परेशानी बन चुका है. एक तरफ इस प्लेटफॉर्म ने जहां कई आम लोगों की रातों-रात किस्मत बदलकर रख दी और उनके एक वायरल वीडियो से उन्हें स्टार बना दिया, वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और काजोल जैसी अभिनेत्रियों को मॉर्फ्ड वीडियो की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी.
लेकिन दिनों पाकिस्तान की कई इन्फ्लुएंसर का प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक के बाद एक सुर्खियों में आ रही है. इससे पहले पाकिस्तान के दो टिकटॉकर मिनाहिल मालिक और इम्शा रहमान के MMS लीक को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इन दोनों का मामला शांत नहीं हुआ कि एक और पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर प्राइवेट वीडियो के लीक होने की वजह से सुर्खियों में आ गई है.
अब पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर और मॉडल मथिरा मोहम्मद का प्राइवेट वीडियो लीक होने की घटना ने सोशल मीडिया और पाकिस्तानी मीडिया में हलचल मचा दी है. मथिरा, जो अपनी बोल्ड और विवादास्पद तस्वीरों और वीडियो के लिए जानी जाती हैं, को इस तरह के निजी वीडियो लीक होने पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है.
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर मथिरा मोहम्मद ने हाल ही में जो वीडियो लीक हुआ था, उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक और गंभीर मुद्दे को उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (Twitter) पर लिखा कि लोग उनके नाम और फोटोशूट की तस्वीरों का इस्तेमाल करके नकली फोटो और वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें न केवल उनके नाम की निंदा की जा रही है, बल्कि कुछ लोग उनके प्राइवेट और व्यक्तिगत जीवन को लेकर झूठी चीजें जोड़ रहे हैं. मथिरा ने कहा, “कृपया शर्म करें! मुझे इस बेकार बकवास से दूर रखें.”