VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां बच्चे से लेकर बूढ़ें तक सबका अकाउंट क्रिएट हो चुका है और हर दिन न जाने कितने लोग वे अपनी राय, विचार और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों पर वायरल होने का ऐसा भूत सवार है कि उन्हें ये नहीं पता कि हम सही कर रहे है कि गलत बस उन्हें ये पता होता है हमें रातों रात वायरल होना है चाहे गलत हो या सहीं.
सोशल मीडिया ने आजकल लोगों को एक ऐसा मंच दिया है, जहां वे अपनी राय, विचार और वीडियो पोस्ट करके प्रसिद्ध हो सकते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ नकारात्मक और विवादास्पद सामग्री भी तेजी से फैल रही है. हाल के दिनों में, एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सन्निता मिन्ना नामक लड़की ने इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर अश्लील हरकतें कीं, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में वह गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.
मॉडल को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म के गाने (मेरे ख़्वाबों में जो आए, आके मुझे छेड़ जाए) पर डांस करते देखा गया. लिप-सिंग करते हुए मॉडल को तौलिये और चप्पल में नाचते हुए देखकर टूरिस्ट भी हैरान रह गए. वहां मौजूद बच्चों ने भी मॉडल के डांस को देखा. इस दौरान कुछ युवा तो मॉडल के डांस को मुड़-मुड़ कर देखते नजर आए.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “अब दिल्ली पुलिस कहां है? सन्निता को इस तरह के अश्लील डांस के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इंडिया गेट शहीदों का स्मारक है, और इस पर डांस करना उनके बलिदान का अपमान है.”इंडिया गेट, जो भारतीय सेना के शहीदों के सम्मान में बनाया गया है, एक ऐतिहासिक और पवित्र स्थल है. ऐसे में इस पर अश्लील हरकतें और विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर न केवल जनता के बीच नकारात्मक प्रतिक्रियाएं उत्पन्न कर रहे हैं, ब ल्कि शहीदों के बलिदान का अपमान भी माना जा रहा है.