Lipstick : इस तरह से लगाएं लिपस्टिक, होठों पर अधिक देर तक टिकी रहेगी


लिपस्टिक

लिपस्टिक लगाने से चेहरे की रौनक बढ़ जाती है, अगर ना लगाए तो मेकअप लुक अधूरा लगता है.

रंग फीका

लेकिन लिपस्टिक लगाने के कुछ घंटो बाद इसका रंग फीका पड़ जाता है.

टिप्स

ऐसे में आपको बताते हैं जिससे होठों पर लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी.

होठों पर लाइंस

अगर होठों पर लाइंस दिख रहीं है तो, लिप्स को एक्सफोलिएट कर लें.

लिप स्क्रब

होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए लिप्स पर स्क्रब कर लें.

कब लगाए?

लिपस्टिक लगाने के 15 मिनट बाद पहले लिप बाम लगाएं.

लिप लाइनर

होठों पर लिपस्टिक के शेड का लिप लाइनर लगाएं.

लिपस्टिक लगाए

एक बाद और लिपस्टिक लगाए, इसके बाद ग्लॉस लगा लें. यह होठों की चमक बढ़ाएगा.

Rajput Queens : भारत के इतिहास की 6 बेहद खूबसूरत राजपूत रानियां