बिजनेस टायकून गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी 2024 को होगी
अडानी की छोटी बहू कौन ?
जीत अडानी की शादी सूरत के डायमंड मर्चेंट जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह से हो रही है.
कैसी होगी जीत अडानी की शादी?
यह शादी पारंपरिक और साधारण तरीके से होने वाली है, जिसकी पुष्टि खुद गौतम अडानी ने की है.
प्री-वेडिंग सेरेमनी
जीत और दीवा की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10-11 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित की गई थी.
शादी में कौन- कौन होगा शामिल?
– जब गौतम अडानी से पूछा गया कि क्या शादी में सेलेब्रिटीज शामिल होंगे, तो उन्होंने साफ तौर पर **"ना"** में जवाब दिया।
शादी में विदेशी मेहमान
शादी में देश और विदेश की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
वेडिंग ड्रेस की कीमत को लेकर चर्चा
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिवा के वेडिंग लहंगे में 20,000 डायमंड और कीमती रत्न जड़े होंगे. यह भी अफवाह है कि दिवा की वेडिंग ड्रेस की कीमत 151 करोड़ रुपये है
Famous Shayar : मिर्जा गालिब से लेकर गुलजार तक दुनिया के 5 फेमस शायर के शेर