मुंह में तीन उंगली न जाए तो समझें Cancer, इन 7 तरीकों से 2 मिनट में करें जांच
Sagar Dwivedi
November 16, 2024
https://www.themediawarrior.com
3 उंगलियों से मुंह की जांच
अगर आप तंबाकू या गुटखा खाते हैं और आपका मुंह तीन उंगली से नहीं खुलता, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.
होंठ की जांच
निचला होंठ नीचे खींचकर अंदर देखें कि कोई घाव या रंग में बदलाव तो नहीं है.
गाल की जांच
गाल को बाहर की ओर खींचकर देखें कि कहीं लाल, सफेद या गहरे धब्बे तो नहीं हैं.
मुंह की छत की जांच
सिर को पीछे झुका कर मुंह खोलें और ऊपरी हिस्से में उंगली से महसूस करें कि कहीं गांठ तो नहीं बन रही है.
जीभ की जांच
अगर जीभ पर किसी प्रकार का रंग में बदलाव, सूजन या छाले दिखाई दे तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.
मुंह की निचली सतह
जीभ के नीचे और मुंह की निचली सतह पर ध्यान दें. उंगली से इन हिस्सों को महसूस करें और देखिए कि कोई असामान्य गांठ, सूजन या छाले तो नहीं हैं
स्वास्थ्य के सामान्य संकेत
अगर आपको मुंह में बार-बार घाव, बदबू, या सफेद और लाल धब्बे नजर आएं, तो बिना देरी के डॉक्टर से जांच कराएं.
Shahar: ये हैं दुनिया के सबसे बड़े शहर
Read More