Mughal History : कैसे हुआ मुगल साम्राज्य का अंत? कौन था अंतिम शासक


भूमि पर शासन

मुग़ल साम्राज्य 16वीं और 17वीं शताब्दी के दौरान भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की भूमि पर शासन किया.

इस्लाम धर्म

मुग़ल जातीयता से मंगोल थे, लेकिन धर्म से इस्लाम थे.

संस्थापक और प्रथम शासक

ज़हीरुद्दीन मुहम्मद उर्फ बाबर मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक और प्रथम शासक था

मुगल साम्राज्य का अंत

1857 के भारतीय विद्रोह के बाद मुगल साम्राज्य आधिकारिक तौर पर 1858 में समाप्त हो गया.

पहला युद्ध

जिसे भारतीय स्वतंत्रता के पहले युद्ध के रूप में भी जाना जाता है.

कौन है जिम्मेदार?

अधिकांश भारतीय उपमहाद्वीप पर मुगल साम्राज्य के अंत के लिए मराठे जिम्मेदार थे.

अंतिम मुगल बादशाह

अंतिम मुगल बादशाह, बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों ने रंगून (म्यांमार) में निर्वासित कर दिया था.

आखिर क्या है कारण की UP के इस स्थान पर नहीं आया कलयुग! मिलता है सुकून