Earthquake: सोमवार को चीन के गांसु प्रांत में देर रात भूकंप के तेज झटके महसुस किए गए. रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता मापी गई है. चीन भूकंप नेटवर्क के मुताबिक, सोमवार रात 23:59 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु में तेज भूकंप आया.
गांसु के प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिसमें कई लोगों के मलबे में दबने की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप लिनक्सिया चेंगगुआनज़ेन, गांसु से 37 किमी और लान्झू, गांसु से लगभग 100 किमी दूर आया. भूकंप की गहराई 10 किमी बताई जा रही है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप चीन के शिनजियांग में आया था.