सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन में कई दिग्गज राजनेता और प्रतिष्ठित हस्तियां पहुंच चुकी हैं. इस भव्य आयोजन से पहले एक विशेष डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी शामिल हुए.
इस डिनर में दुनिया भर के शीर्ष नेताओं और उद्योगपतियों ने भाग लिया, जो अमेरिकी राजनीति और वैश्विक कूटनीति के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था. मुकेश और नीता अंबानी की इस उपस्थिति ने भारत और अमेरिका के बीच गहराते कारोबारी और सांस्कृतिक संबंधों को भी रेखांकित किया. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अमेरिका में जोरदार तैयारियां चल रही हैं, और इसे दुनिया भर में बड़ी दिलचस्पी से देखा जा रहा है.
At the Private Reception in Washington, Mrs. Nita and Mr. Mukesh Ambani extended their congratulations to President-Elect Mr. Donald Trump ahead of his inauguration.
With a shared optimism for deeper India-US relations, they wished him a transformative term of leadership, paving… pic.twitter.com/XXm2Sj74vX
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 19, 2025
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन- कौन खास?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुनिया भर से कई प्रमुख नेता और व्यापार जगत की हस्तियां वॉशिंगटन पहुंच चुकी हैं. इस समारोह में 12 से अधिक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रमुख हैं.
इस भव्य आयोजन में टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी जैसी व्यापार जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
इसके अलावा, समारोह में मनोरंजन जगत की चमक भी देखने को मिलेगी. कंट्री म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड, बिली रे साइरस, जेसन एल्डियन, डिस्को बैंड द विलेज पीपल, रैपर नेली और संगीतकार किड रॉक इस आयोजन में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. अभिनेता जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
भारतीय साझेदार और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता, जो ट्रंप टावर्स परियोजना में लाइसेंस प्राप्त भारतीय पार्टनर हैं, भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. कल्पेश मेहता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं.
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत 18 जनवरी को वर्जीनिया के ट्रंप नेशनल गोल्फ कोर्स में एक विशेष मित्र और परिवार कार्यक्रम के साथ हुई. इसके बाद विजय रैली और कैंडललाइट डिनर का आयोजन किया गया. समारोह का समापन 20 जनवरी को आधिकारिक शपथ ग्रहण और इसके बाद एक विशेष बॉल के साथ होगा.